Sunday, September 30, 2012

Save Water


Water Pollution hence crisis of water... A major problem which we are facing today. Friends, there are thousands of examples today of crisis of water, such as Drought, Famine, Scarcity of Water etc. 

But, still why don't we follow just two simple words- "SAVE WATER" 

Why don't we stop wasting water ?
Why don't we stop polluting water ?
Why don't we start conserving water ?    
Why don't we start Rain water harvesting ?

The answer of all these complicated questions is just one---- We are not aware. We waste the water and calmly sleep.... Wake up friends!!! and save water for the future !!!... using water wisely is not as complicated as it seems to be. 

WATER! a very simple word, but the whole cycle of earth is dependent only on this 'Five letter word'.

The act of using water wisely should be started from our homes. We do and others will follow... We take a step ahead and others will do the same. So start conserving water... if  we determine to save water we can surely succeed in our mission.  

          "WATER"
One word with five letters
Very-very essential for us

 Each and every drop of its
 Very important, very precious 

Remember! One drop 
can save your life!

Save water, Conserve water 
Turn the future.

Make it bright and happy 
All together !!!      


Our school conducted a Poster making competition to spread the importance of saving water. There was an active participation from all the students. I had also taken part in this competition and secured First prize. Here is the poster which I had created for the competition :






   

Tuesday, September 11, 2012

मैं, स्वामी विवेकानंद और सीता माँ के वेश में...



HALLO FRIENDS!!!!
Nice to see you all back again.....


Today I had my English exam and it was fantastic... As I am engaged in my exams, I forgot to share a very important news....



There was "English Declamation Competition" held on 30th August in my school... The topic for the competition was- Famous personalities... it means, that the participants had to dressed up in the costume of the famous personality they admire the most and speak a short speech given by that person.... 

I had been selected and participated as "Swami Vivekanand"... I delivered the opening speech given by him at Chicago...


I'm overwhelmed to share the news that the First position in this competition was secured by 'ME'...

Let's have a glimpse on the day of the English Declamation....

I, as Swami Vivekananda

 With Barack Obama & Sania Mirza

 Waving to the audience ...

Vivekananda before his opening Speech...

I, Being awarded by the judge for my costume,
speech and overall presentation.....The 1st Prize..!!!




पता है दोस्तों, पिछली बार यही Competition हिन्दी डिपार्टमेंट में हुआ था तब मैंने माँ सीता का किरदार निभाया था और उस बार मुझे "द्वितीय" पुरस्कार मिला था... मुझे माँ सीता की वेश-भूषा में आना था... और मैंने अशोक वाटिका में हनुमान को अपनी चूड़ामणि देते समय माँ सीता द्वारा कहे गए संवाद बोले थे... 

 आइये उस अवसर की भी कुछ तस्वीरें आपको दिखाती हूँ...



मैं, सीता माँ के वेश में 

श्री कृष्ण, नारद मुनि, माँ सीता 

माँ सीता द्वारा बोले गए संवाद प्रस्तुत करते हुए 

कथा समाप्त... प्रसन्न भव !!!





Sunday, September 9, 2012

आपका नया दोस्त... मेरा प्यारा भाई...


नमस्कार दोस्तों !


 उम्मीद है कि आपको मेरी पिछली पोस्ट की ड्राइंग्स पसंद आईं....

दोस्तों मेरे ब्लॉग को एक साल से अधिक हो गया है और इस दौरान मैंने बहुत से नए दोस्त बनाये... घर पर मेरा एक सबसे अच्छा दोस्त है मेरा छोटा भाई... "शाश्वत दीप"



बहुत समझदार और नटखट है वो और अब वो भी आप सबसे दोस्ती करना चाहता है... और अपनी बातों का पिटारा आप सबके साथ शेयर करना चाहता है... वो कभी-कभी छोटी-छोटी तुकबन्दियाँ... ड्राइंग्स और अन्य चीजें बनाता रहता है और इसलिए उसने मम्मी से कहा कि उसका भी ब्लॉग बना दो जहाँ वो भी अपनी बातें लिखेगा तो मम्मी ने उसकी बात मान  ली... तो लीजिए प्रस्तुत है मेरे भाई के ब्लॉग का पहला
click on the above link to view the blog 

मैं चाहती हूँ कि आप उससे भी मिलिए... उससे दोस्ती कीजिये ... और उसे अपना प्यार, आशीर्वाद और प्रोत्साहन दीजिए... 

बाय!..बाय!..     




Friday, September 7, 2012

Beautiful world of colours...


फ्रेंड्स!

मेरी परीक्षा शुरू हो जाने के कारण मैं आप सबसे कुछ दिनों तक ज़्यादा  बातें नहीं कर पाऊँगी... लेकिन आज मैं अपनी कुछ ड्राइंग्स, जो लगभग दो-तीन वर्ष पहले मैंने पेंसिल कलर और Oil pastel से बनाई हैं... आप सबसे शेयर करना चाहती हूँ..... तो ये हैं वो ड्राइंग्स....

  • ये हैं मेरी ''Pencil Colours'' की ड्राइंग्स...

Pink Rose

Under Water Life

Alice in Wonderland


Engagement 

Flower vase

The King of Forest


  • और ये हैं ''Oil Pastels'' के चित्र....

Still Life

Magic of flowers

गौतम बुद्ध

Terries View

Hibiscus(गुड़हल)... Red Beauty

भूत बंगला






दोस्तों, आज के लिए बस इतना ही.... मैं जल्द ही आप सबके सामने दोबारा हाज़िर होउंगी... कुछ नयी और कुछ पुरानी ड्राइंग्स का पिटारा लेकर....                    




Wednesday, September 5, 2012

शत-शत नमन...!!!



गुरुर्ब्रह्मा गुरुर्विष्णु गुरुर्देवो महेश्वरः |
गुरुर्साक्षात परब्रह्म तस्मै श्री गुरुवे नमः ||


सभी गुरुजनों को शिक्षक दिवस पर शत-शत नमन !!!

मित्रों, सबसे पहले बहुत सारा ''SORRY!!'' ( इतने दिनों तक आप सबसे दूर रहने के लिये).... मेरे 2nd Unit Test प्रारंभ हो गए हैं और इसलिए आज-कल मैं उसमें बिज़ी हूँ.... लेकिन आज मैंने आप सबसे बातें करने के लिए थोड़ा सा वक़्त निकाल ही लिया... "5 सितम्बर" का दिन हम विद्यार्थियों के लिए बहुत विशेष होता है.... ये वो दिन होता है जब हमें अपने टीचर्स के प्रति अपने प्यार और सम्मान को विशेष रूप से व्यक्त करने का मौका मिलता है... इस दिन को मनाने की शुरुआत कैसे हुई आइये जानते हैं.... 

हमारे देश के द्वितीय राष्ट्रपति- डॉ.  सर्वपल्ली राधाकृष्णन अपना जन्मदिन नहीं मनाया करते थे...एक बार उनके कुछ मित्रों और विद्यार्थियों ने उनसे उनका जन्मदिन मनाने की इजाज़त माँगी तो राधाकृष्णन ने कहा कि उनका जन्मदिन अलग से मनाने की बजाय यदि वे इस दिन (5 सितम्बर) को शिक्षक दिवस के रूप में मनाये तो उन्हें ज़्यादा खुशी होगी...और तभी से भारत में 5 सितम्बर को ''शिक्षक दिवस'' के रूप में मनाया जाने लगा...

हर बार तो इस दिन हमारी छुट्टियाँ रहती थीं लेकिन इस बार हमें स्कूल में इस दिन को सेलीब्रेट करने मौका मिल रहा है... इसलिए इस दिन के लिए हमने कुछ विशेष तैयारियां की हैं... हमारी क्लास के सारे बच्चों ने मिलकर टीचर्स के लिए कार्ड्स बनाये हैं और हमने अपनी टीचर्स के लिए एक सरप्राइज़ डांस भी तैयार किया है.... 

कुछ कार्ड्स जो मैंने अपनी टीचर्स के लिए बनाये हैं, आप भी देखिये...









आपको मेरे बनाये कार्ड्स कैसे लगे मुझे ज़रूर बताइयेगा....





Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...